Sreesanth replied to the question in a very interesting manner stating that he would like to castle Smith. “I am just waiting for my comeback to uproot Smith’s middle stump and say ‘Thank You Smith’,” he said. Sreesanth felt Kohli has to be the best among the two for his amazing work ethics and also went on to add that the skipper literally has carried the Indian cricket in the last few years. However, the 37-year-old also lauded Steve Smith for working extremely hard from being a leg-spinner to the pure batsman.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज श्रीसंत फिर मैदान पर लौटने की तैयारी कर रहे हैं. श्रीसंत इस साल रणजी सीजन में वापस लौट सकते हैं. केरल टीम ने श्रीसंत के लिए हरी झंडी दिखा दी है. साल 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के मामले में बीसीसीआई ने उनपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि बीसीसीआई लोकपाल डी के जैन ने पिछले साल यह सजा घटाकर 7 साल कर दी थी जो इस साल सितंबर में पूरी हो जाएगी. श्रीसंत ने कहा है कि वो अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं और जब वो टीम इंडिया में वापसी करेंगे तो ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के महान खिलाड़ी स्टीव स्मिथ का मिडल स्टंप उखाड़कर उन्हें थैंक्यू बोलना चाहेंगे.
#Sreesanth #SteveSmith #ViratKohli